रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां शनिवार को कहा कि "आजम खां को इसलिए परेशान किया जा रहा है, ताकि हमारे नेता कमजोर हों, पार्टी कमजोर हो और हमारी सरकार न बन सके।" अखिलेश ने एक चुनावी जनसभा में कहा, "आजम खां पर बहुत जुल्म किया जा रहा है। इन्होंने ईमानदारी से सेवा की, इसलिए इन्हें दुख दिया जा रहा। वे लोग ऐसा इसीलिए कर रहे हैं, ताकि हमारे नेता और पार्टी कमजोर हो जिससे हमारी सरकार न बन सके। लेकिन रामपुर की जनता डरने वाली नहीं है।"
आजम को परेशान किया जा रहा, ताकि हमारी सरकार न बने: अखिलेश यादव