<no title>

मुज़फ्फरनगर बुढ़ाना


 थाना बुढ़ाना पर नव आगंतुक क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह बुढ़ाना की अध्यक्षता में  आगामी तारीख 06.12.2019 को किसी भी प्रकार का शौर्य दिवस /शोक दिवस  न मनाने के संबंध में थाना बुढ़ाना  क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी की मीटिंग की गयी तथा शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अपील की गयी। साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर को शेयर ना करने की अपील भी की गई